भारत में इन दिनों आईपीएल का खुमार सभी लोगों पर छाया हुआ है। आज वानखेड़े मैदान में IPL का 33वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। बता दें की इस IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अभी तक रिकॉर्ड देखा जाए तो ठीक ही रहा है। वहीं मुंबई की बात की जाये तो अभी तक टीम उस फॉर्म में नहीं आई है जिसके लिए वह जानी जाती है। लगातार हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया है, टीम इस जीत को बरक़रार रखना चाहेगी.
बता दें कि हार्दिक पांड्या की टीम के लिए भी पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे थे, लेकिन आखिरी मुकाबले में उसने दिल्ली को दिल्ली में हराया. दोनों टीमों का मनोबल बड़ा है लेकिन आज किसी एक टीम को वापस से हार झेलनी पड़ेगी. मुंबई इंडियंस ने 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. 4 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर है. अगर टीम आज बड़े अंतर से नहीं जीतती तो अंक तालिका में उसका स्थान यही बना रहेगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 मैचों में 2 जीते हैं, उसके भी 4 अंक हैं.
