IPL 2025 : अगले हफ्ते जारी हो सकता है का शेड्यूल, ईडन गार्डन में होगा फाइनल

IPL का इंतजार सभी को रहता है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। यह पहले ही तय हो चुका है कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी, लेकिन अब तक आधिकारिक शेड्यूल सामने नहीं आया है. अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि कब टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल आएगा. इसके अलावा फाइनल वेन्यू पर भी बात हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक हफ्ते में बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल के पूरे शेड्यूल का एलान कर दिया जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई की तरफ से टूर्नामेंट के 18वें सीजन के लिए शेड्यूल का एलान कब किया जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा सकता है. वहीं टूर्नामेंट के शुरुआती दो प्लेऑफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे. फिर दूसरा प्लेऑफ और फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा.

टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी 2 होम मैच

इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि गया कि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अपने दो घरेलू मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. राजस्थान टीम अपने पांच होम मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी. वहीं बाकी के 2 घरेलू मैचों के लिए अभी वेन्यू तय होना बाकी है. वहीं दिल्ली अपने 2 घरेलू मुकाबले विजाग के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेल सकती है. दिल्ली ने पिछले सीजन भी अपने कुछ घरेलू मुकाबले इस मैदान पर खेले थे.

error: Content is protected !!