IPL में वीरवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है. हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19वें ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया. MI के लिए रियान रिकल्टन ने 31, रोहित शर्मा ने 26, विल जैक्स ने 36, सूर्यकुमार यादव ने 26 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रन बनाए. तिलक वर्मा 17 रनों पर नाबाद लौटे. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके. सात मैचों में मुंबई इंडियंस की यह तीसरी जीत है.
मुंबई के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन टुकड़ों में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल करने में सफल रहे। यह मुंबई की सात मैचों में तीसरी जीत है और वह छह अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, सनराइजर्स को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।
