IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला आज

आज IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा । अक्षर पटेल की अगवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। दिल्ली के लिए एक हार यानी प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी 10 मैच में 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।

टीम को अपने पिछले दो मैच में घरेलू मैदान पर नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने अपने पिछले पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं और टीम लीग के इस महत्त्वपूर्ण चरण में और झटकों से बचने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर पिछले साल फाइनल तक पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस बार प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई।

error: Content is protected !!