लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और शार्दुल ने 34 रन देकर चार विकेट लेकर शानदार वापसी जारी रखी, जिससे एसआरएच नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी। शार्दुल ठाकुर के चार विकेट के बाद निकोलस पूरन (70 रन) के इस आईपीएल सत्र के सबसे तेज अर्धशतक और मिचेल मार्श (52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए खेली गई 116 रन की साझेदारी से बृहस्पतिवार को यहां टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर अपना खाता खोला।
लखनऊ की टीम ने पूरन और मिचेल मार्श के अर्धशतकों से आक्रामक शुरूआत की। अंत में अब्दुल समद और डेविड मिलर की नाबाद पारियों से टीम ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। इससे पहले शार्दुल ने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा और पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन को आउट करके एलएसजी को शानदार शुरुआत दिलाई। एसआरएच के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन 28 गेंद में 47 रन ही बना सके। वह टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा अनिकेत वर्मा ने 36 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 32 रन का योगदान दिया।
