IPL 2025 : राजस्थान के खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी, बुरे फंसे हरभजन सिंह

Harbhajan Singh, with pink ball at tv chat show during day 1 of the 2nd Test match between India and Bangladesh held at the Eden Gardens Stadium, Kolkata on the 22nd November 2019. (This test match will be the first Day / Night Test match that India have taken part in) Photo by Saikat Das / Sportzpics for BCCI

IPL 2025 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों शिकस्त दी . मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह आलोचनाओं में घिर गए। दरअसल यह मामला इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से जुड़ा है, जिन्हें हरभजन ने ‘काली टैक्सी’ कहकर संबोधित किया था. इस तरह के कमेन्ट के लिए सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और हरभजन को जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है.

यह घटना मैच की पहली पारी के 18वें ओवर की है, जिसमें राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर बॉलिंग करने आए थे. SRH की ओर से ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद थे. हरभजन ने टिप्पणी तब की जब क्लासेन ने आर्चर की लगातार गेंदों पर बाउंड्री लगाई थी.

हरभजन सिंह ने कहा, “लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है.” इस तरह की टिप्पणी के कारण लोगों में रोष है और उन्हें तुरंत IPL 2025 के कमेंट्री पेनल से हटाए जाने की मांग उठने लगी है. एक व्यक्ति ने कहा कि इस तरह का कमेन्ट शर्मनाक और घृणास्पद है. हरभजन को तुरंत कमेंट्री पेनल से बर्खास्त कर देना चाहिए.

error: Content is protected !!