IPL 2025: पंजाब किंग्स से हार के बाद प्लेऑफ से बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2025 का 49वां मैच कल यानी बुधवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया है. बता दें कि चेन्नई ने पंजाब को 190 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए.

पंजाब किंग्स की जीत के बाद आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स पहली ऐसी टीम बन गई है जो अधिकारिक तौर पर प्लेऑफ से बाहर हो गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है. पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर, तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस, वहीं चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम है. ये चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं.

error: Content is protected !!