नालागढ़ का अंतरराज्यीय तस्कर 12 ग्राम चिटटे के साथ गिरफ्तार

बददी, 5 सितंबर। पुलिस जिला बददी ने बददी नालागढ़ में नशा तस्करों की कमर तोड कर रख दी है। पुलिस अधीक्षक बददी इल्मा अफरोन स्वयं मोर्चा संभाले हुए है। एसपी बददी की सख्त कार्रवाई ने हेरोइन तस्करी नेटवर्क में खलबली मचा दी है। बददी पुलिस के एक्स सेल ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप जट्ट पुत्र सीता राम, निवासी रत्योड, नालागढ़, उम्र 33 वर्ष, को 12 ग्राम चिट्टा के साथ मोटरसाइकिल पर ट्रक यूनियन, नालागढ़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि संदीप जट्ट नशे के अवैध कारोबार में लंबे समय से सक्रिय था और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसमें जिला रूपनगर, पंजाब में 300 ग्राम चिट्टा के साथ एनडीपीएस का मामला दर्ज है।

केवल 10वीं पास होने के बावजूद, संदीप ने चिट्टा तस्करी में अपनी पहचान बना रखी थी। उसने ट्रक यूनियन नालागढ़ के आसपास नशे का धंधा फैला रखा और वो लगातार बीबीएन पुलिस के निशान पर था। पुलिस कप्तान बददी ने इसके लिए एक विशेष दल का गठन किया हुआ है जो कि लोगों के सहयोग से गुप्त जानकारी रखकर अपने काम को अंजाम देता है। एस.पी बददी इल्मा अफरोज ने आज ही सिपैट संस्थान में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों से संवाद किया और उनको नशे के विरुद्व शपथ भी दिलाई और उपर से नशे के विरुद्व साथ देने का आहवान किया। एस.पी. ने कहा कि बददी पुलिस नशे के व्यापार को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस मामले में की गई सख्त कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि बददी पुलिस नशे के कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही है। इसके साथ ही, पुलिस ने यह भी घोषणा की है कि चिट्टा माफिया द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों की जड़ तक पहुँचने के लिए आर्थिक जांच भी की जाएगी, जिससे उनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। यह ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले साइकोट्रोपिक टैबलेट्स से जुड़े एक मामले में बददी पुलिस ने 22 लाख रुपये की बैंक खातों को फ्रीज किया था। उन्होने कहा कि एस.पी बददी पुलिस जिला को नशे के माफियाओं से मुक्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।