रेड सी में अंडरसी केबल कटने से भारत समेत कई एशियाई देशों में इंटरनेट स्लो

रविवार को समंदर के नीचे बिछी इंटरनेट केबल के कटने से भारत सहित एशिया के कई देशों में इंटरनेट की स्पीड धीमी हो गई. यह केबल रेड सी (लाल सागर) के नीचे बिछाई गई थी. जानकारी के मुताबिक, यह तकनीकी दिक्कत उन केबल्स में आई है जो मिडिल ईस्ट से होकर गुजरती हैं.

नेटब्लॉक्स नाम की संस्था, जो दुनियाभर में इंटरनेट की निगरानी करती है, ने पुष्टि की है कि इस घटना का असर कई देशों पर पड़ा है, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है. माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि रेड सी के नीचे मौजूद अंडरसी केबल्स के कटने से इंटरनेट में लेटेंसी यानी रफ्तार में कमी देखी जा रही है. हालांकि जो केबल्स रेड सी से नहीं गुजरतीं, उन पर कोई असर नहीं पड़ा है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि यमन के हूती विद्रोही इन केबल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं, ताकि इजरायल पर दबाव बनाया जा सके. हालांकि हूती विद्रोहियों ने इससे इनकार किया है.

क्या होती है अंडरसी केबल?

अंडरसी केबल यानी समुद्र के नीचे बिछाई गई फाइबर ऑप्टिक लाइनें होती हैं, जो अलग-अलग देशों और महाद्वीपों को इंटरनेट और डेटा ट्रांसफर से जोड़ती हैं. इनसे ही दुनियाभर में तेज़ इंटरनेट संभव हो पाता है.

error: Content is protected !!