इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने आगामी 29 जुलाई, मंगलवार को कैथल स्थित आरकेएम पैलेस में राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में संगठन और प्रकोष्ठों की कार्यप्रणाली की समीक्षा के साथ-साथ हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति और खाद की कमी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला करेंगे। सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए एक राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा भी की जा सकती है।
बैठक में इनेलो के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे, जिनमें जिला, ग्रामीण, शहरी एवं हलका अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के राज्य एवं जिला संयोजक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, और प्रदेश व जिला प्रवक्ता शामिल होंगे। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला सभी जिला व हलका प्रमुखों के साथ-साथ विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट लेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक को आगामी विधानसभा चुनावों और संगठनात्मक मजबूती के लिहाज़ से एक अहम कदम माना जा रहा है।
