जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया. सेना की जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर पोस्ट किया है.
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, एक सफल घुसपैठ-रोधी अभियान में भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया. त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. तीन हथियार बरामद किए गए हैं. अपनी खुफिया इकाइयों और जेकेपी से मिली समन्वित और समन्वित खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह अभियान सफल रहा. अभियान जारी है.
इस मुठभेड़ से दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को श्रीनगर के एक जंगल में मार गिराया था. सेना ने कहा कि पुंछ में आधी रात को दो आतंकवादी मार गिराए गए जो सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इस ऑपरेशन को ‘शिवशक्ति’ का नाम दिया गया है.
