कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे ICC महिला विश्व कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने हैं. टॉस पाकिस्तान के पक्ष में गया, जहां कप्तान फातिमा सना ने फील्डिंग चुनकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए अमनजोत की जगह रेणुका ठाकुर को मौका दिया है.
इतिहास भारत के पक्ष में है, क्योंकि अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 11 वनडे मैचों में भारत ने एक भी बार हार नहीं मानी. पाकिस्तान की कप्तान ने भारतीय बल्लेबाजों को 250 रन से पहले रोकने का लक्ष्य रखा है, लेकिन भारत की बेटियां फिर से जीत के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं. यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है, जिसमें भारत अपनी मजबूत पकड़ को कायम रखने की पूरी कोशिश करेगा.
भारत महिला टीम प्लेइंग-11: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
पाकिस्तान महिला टीम प्लेइंग-11: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.


