इंदौर 8वीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, दूसरे नंबर पर ये शहर

भारत सरकार की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में नेशनल कैटेगरी में तीन शहर शामिल हैं. पहला मध्य प्रदेश का इंदौर, दूसरा छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर और तीसरा कर्नाटक का मैसूर. इसके बाद सबसे स्वच्छ ‘बड़े शहर’ श्रेणी में गुजरात के अहमदाबाद को जगह मिली है. मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है. इंदौर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाली कैटिगिरी में रखा गया था. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अवार्ड दिया है. बता दें, साल 2021 से 2023 के बीच, जो शहर टॉप-3 में रहें उन्हें सुपर स्वच्छ लीग में शामिल किया गया है.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में भोपाल को देश का दूसरा सबसे साफ शहर घोषित किया गया है.  10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहर की कैटिगिरी में भोपाल को रखा गया था. राष्ट्रपति मुर्मू से भोपाल की महापौर मालती राय और निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने पुरस्कार ग्रहण किया है. निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि छह साल बाद भोपाल ने फिर से टॉप-2 में जगह बनाई है. इसलिए शहर में बड़े स्तर पर जश्न मनाया जाएगा.

error: Content is protected !!