World

इंडोनेशिया स्कूल हादसा: 12 घंटे बाद भी मलबे में दबे 65 छात्र, बचाव कार्य जारी

सिदोअर्जो (पूर्वी जावा), 30 सितंबर 2025: इंडोनेशिया के पूर्वी जावा स्थित सिदोअर्जो शहर में अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में अब तक एक छात्र की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों घायल हैं और करीब 65 छात्र अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, और मलबे में फंसे छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है।

12 घंटे बाद भी राहत कार्य जारी

हादसे के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सोमवार देर रात से ही पुलिस, सेना और बचावकर्मी घटनास्थल पर डटे हुए हैं। मंगलवार सुबह तक मलबे से आठ घायल छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बचाव दल ने मलबे के नीचे कई शव भी देखे हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

स्कूल की जर्जर बिल्डिंग बनी हादसे की वजह

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, स्कूल की बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में थी। अचानक ढहने से छात्र कंक्रीट के भारी मलबे के नीचे दब गए। फंसे हुए छात्रों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है और वे 7वीं से 11वीं कक्षा के छात्र हैं। स्कूल परिसर में बनाए गए अस्थायी कमांड पोस्ट पर लापता छात्रों की सूची चस्पा की गई है, जिसमें 65 छात्रों के नाम दर्ज हैं।

परिजनों का विलाप, उम्मीदें अब भी ज़िंदा

हादसे के बाद स्कूल परिसर और अस्पतालों में परिजनों की भीड़ जमा है। हर कोई अपने बच्चे की सलामती के लिए दुआ कर रहा है। एक मां ने जब नोटिस बोर्ड पर अपने बेटे का नाम देखा तो वह फूट-फूटकर रोने लगीं। कई अभिभावकों की चीख-पुकार गूंज उठी— “ओह गॉड! मेरा बेटा अभी भी दबा है, प्लीज मदद कीजिए!”

भारी मलबे से हो रही परेशानी, मशीनों का सीमित उपयोग

रेस्क्यू टीम के अधिकारी नानंग सिगिट ने बताया कि मलबा बेहद भारी है और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। भारी मशीनें मौके पर मौजूद हैं लेकिन उनका सीमित उपयोग किया जा रहा है, ताकि ढांचे का और अधिक हिस्सा न ढह जाए। प्राथमिकता जीवित लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की है।

ऑक्सीजन और पानी की आपूर्ति

बचावकर्मियों ने बताया कि मलबे में फंसे छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है ताकि उन्हें जीवित रखा जा सके। राहत दल दिन-रात प्रयास कर रहा है कि किसी भी तरह बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

error: Content is protected !!