मदीना से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन ने बताया कि आपात स्थिति के दौरान सभी मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर यात्रियों और विमान की गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके। एजेंसियां ईमेल या अन्य माध्यमों से मिली धमकी के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं।
यह दूसरा मामला है जब कुछ ही दिनों में इंडिगो की फ्लाइट को बम धमकी मिली है। इससे पहले 2 दिसंबर को कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी, जिसके बाद विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ईमेल दिल्ली एयरपोर्ट को प्राप्त हुआ था, जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया और सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए।
कुवैत से उड़ान भरने वाला एयरबस A321-251NX रात 1:56 बजे रवाना हुआ था, लेकिन धमकी मिलने पर उसे सुबह 8:10 बजे मुंबई में सुरक्षित उतार दिया गया। लगातार मिल रही धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां और एयरपोर्ट प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं।


