“अमेरिका के लिए भारत का स्थान अहम”, अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो

भारत और अमेरिका के बीच हालिया तनावपूर्ण माहौल के बीच, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की. यह बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौके पर न्यूयॉर्क में हुई, जो ऐसे समय में आई है जब हाल ही में अमेरिका ने H-1B वीजा से जुड़े फैसले लिए हैं, जिनका असर भारत के आईटी सेक्टर पर साफ नजर आया है.

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने पर ज़ोर दिया. रुबियो ने भारत को अमेरिका के लिए एक अहम साझेदार बताया और इंडो-पैसिफिक व क्वाड जैसे मंचों पर सहयोग बढ़ाने की बात कही. उन्होंने रक्षा, व्यापार, ऊर्जा, दवाइयों और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.

जयशंकर ने इस बातचीत को सकारात्मक और फलदायी करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया कि बातचीत में द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई है और संपर्क बनाए रखने पर सहमति बनी है. गौरतलब है कि दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात जुलाई में क्वाड सम्मेलन के दौरान हुई थी. इस ताज़ा बातचीत को भारत-अमेरिका संबंधों को स्थिर करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

error: Content is protected !!