महाराष्ट्र को देश की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है, जो नागपुर के अजनी और पुणे के बीच चलेगी. इस नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी 10 अगस्त को करेंगे. इस ट्रेन का संचालन और रखरखाव मध्य रेलवे ज़ोन द्वारा किया जाएगा. यह वंदे भारत ट्रेन 881 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिससे यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाली ट्रेन बन जाएगी. इसके 10 स्टॉपेज होंगे और इसकी औसत स्पीड 73 किमी प्रति घंटा होगी, जिससे यह नागपुर और पुणे के बीच सबसे तेज़ ट्रेन भी बन जाएगी. पुणे-अजनी-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे ट्रेन संख्या 26101/26102 नाम दिया गया है, 11 अगस्त से पुणे स्टेशन से और 12 अगस्त से अजनी स्टेशन से अपनी नियमित सेवा शुरू करेगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.
