दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की चार टी20 मैचों की सीरीज

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारतीय टीम अगली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी, जो चार टी20 मैचों की सीरीज होगी. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. टीम इंडिया इन चार टी20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. सीरीज की शुरुआत 08 नवंबर से होगी. पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.

लक्ष्मण होंगे कोच

मजे की बात यह है कि इस दौरे पर वीवीएस लक्षम्ण टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे. भारतीय टीम को 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया भी निकलना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया 10 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रवाना हो जाएगी. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे. फिर इस सूरत में वीवीएस लक्ष्मण का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाना तय हो जाएगा.

सीरीज का शेड्यूल

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20- 08 नवंबर, डरबन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20- 10 नवंबर, गकबेराह
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20- 13 नवंबर, सेंचुरियन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20- 15 नवंबर, जोहान्सबर्ग.

error: Content is protected !!