काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी सुविधा जल्द उपलब्ध होने वाली है। रेलवे स्टेशन से मंदिर तक यात्रियों को ले जाने वाली प्रस्तावित रोप कार सेवा का निर्माण तेज़ी से जारी है और यह मई 2026 तक शुरू हो जाएगी। यह जानकारी वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने दी।
लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह परियोजना भारत की पहली शहर के भीतर चलने वाली रोप-वे सेवा होगी। रोप कार 4 किलोमीटर के मार्ग पर चलेगी और यात्री 15–20 मिनट में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। सेवा में लगभग 148 गोंडोला होंगे जिनमें प्रत्येक में 10 व्यक्ति बैठ सकेंगे। टिकट का अनुमानित मूल्य 50 या 100 रुपये होगा।
उम्मीद है कि प्रतिदिन 1 लाख यात्री रोप-वे का उपयोग करेंगे। मंडलायुक्त ने बताया कि इस वर्ष काशी में लगभग 7 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है और शहर में परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जलमार्गों और इलेक्ट्रिक बसों का भी विस्तार किया जा रहा है।


