न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारत लगातार कामयाबी और विकास के रास्ते आगे बढ़ रहा है. पूरी दुनिया की नजर भारत की तरफ है. ऐसे में आईएमएफ के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर पूरी दुनिया हमारी तरफ सकारात्मक नजरिए से देख रही है. उन्होंने बताया कि भारत का सार्वजनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और समावेशी वृद्धि न केवल चर्चा का विषय है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा इसकी सराहना भी की जा रही है.
कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यम ने एक इंटरव्यू में कहा “मुझे लगता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड के बाद काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कोविड के बाद की अवधि में विकास दर लगातार सात प्रतिशत रही है. इस तिमाही में थोड़ी गिरावट आई है. इसके अलावा, निर्यात में भी कुछ गिरावट आई है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह गिरावट अस्थायी होगी.”
सुब्रमण्यन ने अपनी किताब India@100 में भारत को 55 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य का जिक्र किया है. इसके लिए उन्होंने दो मुख्य क्षेत्रों में सुधार की जरूरत बताई है. पहला growth in construction sector और दूसरा wealth और wealth creators के माइंडसेट में बदलाव के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने उदाहरण दिया कि अमेरिका में अमीर होना एक सपना माना जाता है. वहीं भारत में इसे हमेशा नकारात्मक रूप से देखा जाता है. उनका कहना था, “हर नौकरी और रोजगार का स्रोत किसी न किसी तरह से पैसे कमाने से जुड़ा होता है, और बिना पैसे कमाने के रोजगार का निर्माण नहीं हो सकता.