जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया। 9 से 11 दिसंबर तक चलने वाले इस समिट में देश-विदेश के निवेशकों और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों ने भाग लिया। पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया का हर निवेशक भारत को लेकर उत्साहित है। उन्होंने राजस्थान की भाजपा सरकार को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।
भारत के विकास पर जोर
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत ने रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए हर क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास किया है। आजादी के सात दशकों में भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना था, लेकिन पिछले 10 वर्षों में यह दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, और डिजिटल डेटा की ताकत ने यह साबित किया है कि भारत वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।”
युवा भारत की शक्ति
पीएम मोदी ने युवाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, “भारत आने वाले वर्षों में दुनिया का सबसे युवा देश रहेगा। यहां न केवल युवाओं का सबसे बड़ा समूह होगा, बल्कि यह सबसे बड़ा स्किल्ड वर्कफोर्स भी होगा। इसके लिए सरकार लगातार फैसले ले रही है।”
डिजिटल भारत का उदाहरण
उन्होंने इस सदी को तकनीक और डेटा-संचालित बताते हुए कहा कि भारत ने डिजिटल प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करके हर वर्ग और क्षेत्र को सशक्त किया है। उन्होंने राजस्थान में ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
राजस्थान को मिलेगा लाभ
पीएम ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों ने विकास और विरासत पर ध्यान नहीं दिया, जिसका नुकसान राजस्थान ने झेला। लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे प्राथमिकता बनाकर राज्य को समृद्धि की ओर अग्रसर किया है।
इस समिट में उद्योग जगत के कई प्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। उम्मीद है कि इस आयोजन से राजस्थान में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को नई मजबूती मिलेगी।