भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बनाया वनडे का सबसे बड़ा स्कोर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने पहली बार वनडे में 400 का आंकड़ा पार किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बेहतरीन शतक के दम पर भारतीय टीम ने ऐतिहासिक स्कोर बनाया है.

कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. वे प्रतिका रावल के साथ ओपनिंग करने उतरी. मंधाना और रावल ने पहले विकेट के लिए 26.4 ओवर में 233 रन की साझेदारी की. मंधाना 80 गेंद पर 135 रन बनाकर आउट हुई जबकि प्रतिका ने 129 गेंद में 154 रनों की शानदार पारी खेली.

वहीं, भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. स्मृति 70 गेंदों में शतक बनाकर सबसे तेज़ शतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इसके साथ ही वे भारतीय महिला क्रिकेट की पहली ऐसी बल्लेबाज हैं जिनके नाम 10 शतक हैं. वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस मैच में वनडे क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रन बनाए. इससे पहले भारत का सबसे बड़ा स्कोर 370 पर 5 था जो इसी सीरीज में बना था.

error: Content is protected !!