भारतीय महिलाओं ने लिया पुरुषों की हार का बदला, एशिया कप किया अपने नाम

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है । ख़ास बात यह है कि इसी के साथ भारतीय महिलाओं ने कुछ दिन पहले भारतीय पुरुष टीम को बांग्लादेश के हाथों अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया । बता दें कि भारत ने ये मैच 40 रनों से अपने नाम किया। कुआलालम्पुर में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 117 रन ही बनाए थे। बांग्लादेश की टीम इस स्कोर के सामने 18.3 ओवरों में 76 रनों पर सिमट गई।

वहीं इससे पहले आठ दिसंबर को बांग्लादेश ने पुरुष अंडर-19 एशिया कप में भारत को 59 रनों से हरा गहरा जख्म दिया था अब इस पर महिला टीम ने खिताब जीतकर मरहम लगाया है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी फाइनल में ज्यादा चली नहीं। टीम ने सलामी बल्लेबाज गोनगडी तृषा के अर्धशतक के दम पर 100 का आंकड़ा पार किया। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। दूसरी सलामी बल्लेबाज जी कामलिनी ने सिर्फ पांच रन ही बनाए। सानिका चाल्के खाता भी नहीं खोल पाईं। कप्तान निकी प्रसाद ने 21 गेंदों पर 12 रन बनाए। इश्वरी अवसारे पांच रन ही बना पाईं।