भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी, फार्मा सेक्टर पर ट्रंप के टैरिफ का दबाव

26 सितंबर की सुबह भारतीय शेयर बाजार में जोरदार दबाव दिखा. सेंसेक्स करीब 380 अंक टूटकर 80,780 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी भी 121 अंक गिरकर 24,769 तक लुढ़क गया. सुबह के ट्रेडिंग में सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर लाल निशान में रहे, केवल 8 स्टॉक्स ही हरे निशान में टिक पाए.

सबसे ज्यादा नुकसान फार्मा सेक्टर को हुआ, जहां इंडेक्स करीब 4% गिर गया। सन फार्मा 2%, सिप्ला 1% तक नीचे आए. ऑरोबिंदो, ल्यूपिन, जायडस लाइफसाइंसेज और डॉ. रेड्डी जैसे दिग्गज फार्मा शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए फैसले के कारण आई है, जिसमें 1 अक्टूबर 2025 से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है. इससे भारतीय फार्मा कंपनियों के अमेरिका एक्सपोर्ट पर बुरा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है.

ग्लोबल बाजारों में भी कमजोरी बनी हुई है. जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट सभी गिरावट में रहे. अमेरिका के डाउ जोन्स, नैस्डैक और S&P 500 भी 0.3-0.5% तक नीचे आए. यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार दबाव में है. 25 सितंबर को भी सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज हुई थी. निवेशकों को आगामी हफ्तों में वैश्विक नीतियों और अमेरिकी फैसलों पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा, क्योंकि फार्मा के साथ-साथ अन्य सेक्टरों में भी दबाव आ सकता है.

error: Content is protected !!