कनाडा में भारतीय मूल की छात्रा की गोली मारकर हत्या

कनाडा में भारतीय मूल की छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली लगने से मौत हो गई. वह बस स्टॉप पर बस की इंतजार कर रहीं थी तभी एक कार सवार ने गोलीबारी कर दी. हरसिमरत कनाडा के ओंटारियोमें मोहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. कनाडा की हैमिल्टन पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि रंधावा निर्दोष थीं. टोरंटो में स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरसिमरत रंधावा की मौत दुखद घटना है. दो कार सवारों के बीच हुई गोलीबारी में हरसिमरत कौर की मौत हो गई.

हरसिमरत कौर की मौत के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि शाम को 7:30 बजे जेम्स और साउथ बेंड रोड के आसपास गोलीबारी की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. वहां हरसमिरत को गोली लगने के बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक हरसिमरत की मौत हो गई थी.

पुलिस ने बताया कि यह गोलीबारी दो कार सवारों के बीच हुई थी. काली कार में सवार व्यक्ति ने दूसरी सेडान कार पर गोली चलाई थी. यह गोली हरसिमरत कौर को लगी थी और पास में ही एक घर में भी गोली लगी जिससे घर वालो की जान बाल-बाल बच गई. गोलीबारी के बाद दोनों कार सवार घटनास्थल से फरार है.

error: Content is protected !!