Indian Navy ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के 1110 पदों पर निकाली भर्ती

भारतीय नौसेना में नौकरी करने का सपना देखने वालों के अच्छी खबर है. भारतीय नौसेना ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नौसेना ने स्टाफ नर्स, चार्जमैन, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित कुल 1110 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 05 जुलाई से शुरू हो जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 18 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की पदानुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट भी प्रदान की जाएगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 295 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है.

योग्यता

इंडियन नेवी में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं, बारहवीं और स्नातक (विज्ञान, भौतिकी और रसायन) विज्ञान से डिग्री प्राप्त की हो. इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास पदानुसार अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी जरूरी है.

error: Content is protected !!