National

मणिपुर में भारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन, 10 उग्रवादी ढेर

मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान 10 उग्रवादी मारे गए हैं. भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि खेंगजॉय तहसील के अंतर्गत न्यू समतल गांव के पास एक उग्रवादी समूह के सशस्त्र कैडरों की आवाजाही के बारे में विशेष खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने बुधवार को एक अभियान शुरू किया.

सेना ने कहा, “अभियान के दौरान संदिग्ध कैडरों द्वारा सैनिकों पर गोलीबारी की गई, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी में 10 उग्रवादी मारे गए. बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

error: Content is protected !!