भारतीय सेना को मिलेंगे अत्याधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट, सुरक्षा होगी और मजबूत

भारतीय सेना तेजी से अपने आधुनिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है. हाल ही में संपन्न हुए ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने अपनी आधुनिक तकनीकों का बेहतरीन इस्तेमाल कर यह साबित कर दिया कि अब वह हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सेना को जल्द ही नई बुलेटप्रूफ जैकेट्स और हेलमेट मिलने जा रहे हैं, जो अत्याधुनिक सुरक्षा फीचर्स से लैस होंगे. इनकी आपूर्ति एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड कर रही है, जो दुनिया के 25 से अधिक देशों को रक्षा सामग्री उपलब्ध कराने वाला प्रमुख भारतीय निर्माता है.

इस कंपनी ने अब तक भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों को तीन लाख से ज्यादा बुलेटप्रूफ जैकेट्स और दो लाख से अधिक हेलमेट उपलब्ध कराए हैं. इनमें 13,000 विशेष हेलमेट सिख सैनिकों के लिए बनाए गए हैं. सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को मजबूती देने के लिए कंपनी को सेना से 27,700 लेवल-6 जैकेट, अर्धसैनिक बलों के लिए 50,000 जैकेट और 11,700 हेलमेट की आपूर्ति का नया ऑर्डर मिला है. इससे सेना की सुरक्षा क्षमता और भी मजबूत होने जा रही है.

error: Content is protected !!