ब्लू लाइन पर इजराइल के हमलों से भारत चिंतित, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। इजराइल-लेबनान सीमा पर स्थित ब्लू लाइन पर बढ़ते इजराइल के हमलों को लेकर भारत ने चिंता जताई हैं. इजराइल की सेना ने शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान के नकूरा में यूनाइटेड नेशंस इंटरिम फोर्स इन लेबनान(UNIFIL) के बेस पर एक ऑब्जर्वेशन पोस्ट पर हमला किया, जिसमें दो लोग घायल हो गए. बता दें कि UNIFIL एक शांति सेना है जो इजराइल और लेबनान के बीच शांति बनाए रखने का काम करती है. इजराइल की सेना ने तीन जगहों पर गोलीबारी की, जिनमें से एक UNIFIL परिसर भी था.

भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं. लगभग 600 भारतीय सैनिक यूएन की इस सेना का हिस्सा हैं और लेबनान-इजराइल सीमा पर तैनात हैं. यूएन शांति सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए.’

बता दें कि इजराइल लेबनान में हिज्बुल्लाह पर लगातार हमले कर रहा है. इजराइल ने पेजर और वॉकी-टॉकी हमले कर हिज्बुल्लाह के सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया. इजराइल की सेना ने कुछ दिन पहले ही हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसके बाद के चचरे भाई सफीद्दीन को मार गिराया था.