न्यूज़ फ्लिक्स भारत। एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और चीन के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की है. भारत ने पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम किया है. बता दें कि फाइनल मैच में चीन को कड़ी टक्कर दी जिसके चलते मैच के पहले हॉफ में कोई टीन गोल नहीं कर पाई. वही मैट के चौथे क्वॉर्टर में फाइनल में भारत के जुगराज सिंह ने गोल दाग कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.
वहीं भारत कल दक्षिण कोरिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंचा था जबकि चीन ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में जगह बनाई थी. बता दें कि चीन ने भारत को फाइनल मैच में कड़ी टक्कर दी जिसके चलते यह मुकाबला रोमांचक हो गया था. भारत ने जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. जबकि चीन को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. वहीं, एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के ब्रॉन्ज मेडल मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.