आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर जीक दर्ज कर ली है. ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे. स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 57 गेंद पर 61 रन की अहम पारी खेली. हेड ने 39, लाबुशेन ने 29 रन बनाए.
वहीं, भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 और हार्दिक पांड्या-अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए. भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने 84, श्रेयस अय्यर ने 45, केएल राहुल ने 42, हार्दिक पांड्या-रोहित शर्मा ने 28-28 और अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए थे. अब फाइनल में भारत का सामना 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.
