चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने जीत दर्ज कर इतिहास दर्ज कर दिया है. भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाया था. जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रही. रोहित शर्मा 83 गेंदों पर 7 चौके और 8 की मदद से 76 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की अहम पारी खेली. जबकि शुभमन गिल 31 और केएल राहुल ने 34 रनों का योगदान दिया. अक्षर पटेल ने 29 रनों की पारी खेली. आखिरी में रवींद्र जडेजा 9 रन की पारी खेल नाबाद रहे. इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा कर लिया.
टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. इसके बाद जब ट्रॉफी देने की बारी आई तो पीसीबी का कोई भी नुमाइंदा मंच पर ट्रॉफी देने के दौरान नजर ही नहीं आया. इसको लेकर पाकिस्तान और पीससी की जमकर आलोचना हो रही है. समझ नहीं आ रहा है कि पाकिस्तान ने फाइनल से इतनी दूरी आखिरी क्यों बना कर रखी, जबकि ये टूर्नामेंट उसी की मेजबानी में खेला जा रहा था. हो सकता है कि आने वाले कुछ दिन में इस पर से पर्दा उठे.
