भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर आतंकी हमले का होगा जवाब- जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया और विदेश नीति को लेकर एक सख्त और स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि भारत अब किसी भी प्रकार के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा, और इस हमले के जवाब में पाकिस्तान को कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया गया है।

डॉ. जयशंकर ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत ने कई ठोस और निर्णायक कदम उठाए। 23 अप्रैल को भारत ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से रोक दिया। इसके साथ ही अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया, पाकिस्तान के नागरिकों को भारत से वापस भेजा गया और पाकिस्तानी रक्षा प्रतिनिधि को दिल्ली स्थित दूतावास से निष्कासित कर दिया गया।

विदेश मंत्री ने कहा कि यह कार्रवाई केवल भारत की नाराजगी नहीं, बल्कि हमारी बदली हुई नीति का प्रतीक है, जो आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ पर आधारित है।

उन्होंने यह भी बताया कि 25 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों को सज़ा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उसी दिन, आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली, जिसके तुरंत बाद भारत ने उसे आधिकारिक रूप से आतंकी संगठन घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!