किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा भारत, कीमत चुकाने के लिए तैयार: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कृषि के क्षेत्र में स्वामीनाथन के योगदान को स्मरण करते हुए किसानों के भविष्य, उनकी आय वृद्धि और हितों को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाइयों-बहनों के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगा.

बता दें कि अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर तनाव चल रहा है. दरअसल इस तनाव का कारण भारत और अमेरिका बीच प्रस्तावित डेयरी समझौता रद्द होना है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है. इसलिए अमेरिका भारत के साथ डेयरी व्यापार समझौता करना चाहता है. लेकिन भारत का कहना है कि वह अपने देश में ऐसे दूध या डेयरी उत्पाद की अनुमति नहीं दे सकता, जो उन गायों से प्राप्त होता हो जिन्हें मांसाहारी चीजे खिलाई जाती हैं.

किसानों की आय बढ़ाना, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्रोत बनाने के लक्ष्यों पर हम लगातार काम कर रहे हैं. हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है. पीएम फसल बीमा योजना ने किसानों को जोखिम से सुरक्षा दी है. उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में पीएम धन धान्य योजना को भी मंजूरी दी गई है. इसके तहत उन 100 जिले को चुना गया है, जहां खेती पिछड़ी रही. यहां सुविधाएं पहुंचाकर, किसानों को आर्थिक मदद देकर, खेती में नया भरोसा पैदा किया जा रहा है.

error: Content is protected !!