नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके पर एक विशेष आयोजन हुआ, जिसमें गगनयान मिशन से जुड़े भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला और उनके साथी शामिल हुए. इस अवसर पर इसरो प्रमुख वी. नारायणन और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया.
पीएम मोदी ने अपने संदेश में दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की शुभकामनाएं दीं और इस वर्ष की थीम “आर्यभट्ट से गगनयान तक” को देश के अंतरिक्ष सफर की प्रेरणादायक झलक बताया. उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग अंतरिक्ष क्षेत्र को लेकर उत्साहित है, और यह देश के लिए गर्व की बात है. प्रधानमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर इतिहास रचा और अब भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल हो गया है जिनके पास डॉकिंग और अनडॉकिंग तकनीक है.
उन्होंने शुभांशु शुक्ला द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तिरंगा फहराने का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह क्षण हर भारतीय के लिए गर्व से भरा था. पीएम ने यह भी बताया कि भारत अब सेमी-क्रायोजेनिक इंजन और इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि गगनयान मिशन जल्द ही सफलता की उड़ान भरेगा और निकट भविष्य में भारत अपना स्वदेशी स्पेस स्टेशन भी स्थापित करेगा.
