भारत और इंगलैंड के बीच खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक जड़ दिया है. राहुल ने 202 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. केएल राहुल ने टेस्ट करियर का 9वां शतक लगया है.
केएल राहुल ने साल 2023 के बाद पहला टेस्ट शतक लगाया है. पिछला शतक उन्होंने साउथ अफ्रीका में सेंचुरियन टेस्ट में लगाया था. राहुल अबतक इंग्लैंड में कुल 3 टेस्ट शतक चुके हैं, वहीं सभी फॉर्मेट्स में इंग्लैंड में राहुल ने पांच शतक जड़े हैं. राहुल ने सबसे ज्यादा 3 शतक इंग्लैंड, 2 शतक साउथ अफ्रीका, एक शतक श्रीलंका, एक शतक वेस्टइंडीज और एक शतक ऑस्ट्रेलिया में जड़ा है.
