संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई. जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान द्वारा खैबर पख्तूनख्वा में किए गए हवाई हमलों की कड़ी आलोचना की. इन हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 30 लोगों की जान गई थी.
भारत ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ झूठे और भड़काऊ बयान देने के बजाय अपनी बिगड़ती आर्थिक हालत, कमजोर राजनीति और खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड पर ध्यान देना चाहिए. क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था “वेंटिलेटर” पर है और वहां की राजनीति सेना के दबाव में चलती है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों को पनाह देने का आरोप भी लगाया.
भारत ने साफ कहा कि पाकिस्तान को भारत की जमीन पर नजर डालने के बजाय, अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मानवाधिकार परिषद को निष्पक्ष और सभी देशों के लिए समान मापदंडों के साथ काम करना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के मत्रे दारा गांव में पाकिस्तानी वायुसेना ने तड़के 2 बजे हवाई हमला किया, जिसमें TTP आतंकियों को निशाना बनाते हुए आठ बम गिराए गए. इन धमाकों में आम लोगों की भी मौत हो गई.
