National World

ऑक्सफोर्ड में भारत-पाकिस्तान बहस रद्द, पाकिस्तान के दावे को जे साईं दीपक ने किया खारिज

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित बहस रद्द कर दी गई। पाकिस्तान के उच्चायोग ने दावा किया कि भारतीय प्रतिनिधि अंतिम समय पर पीछे हट गए, लेकिन भारतीय सुप्रीम कोर्ट के वकील जे साईं दीपक ने इसे झूठ साबित किया। दीपक ने ऑक्सफोर्ड से प्राप्त ईमेल और दस्तावेज साझा करते हुए बताया कि भारतीय वक्ता पूर्व सेना प्रमुख एमएम नरवाणे, सुब्रमण्यम स्वामी और अन्य शामिल थे।

दीपक ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने नरवाणे और स्वामी के अनुपस्थित रहने की जानकारी दी और नए विकल्प सुझाए। इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी और सुहेल सेठ से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने नोटिस न मिलने के कारण बहस में शामिल होने से इनकार कर दिया। दीपक ने लंदन जाकर बहस के लिए टीम तैयार की, लेकिन तीन घंटे पहले बताया गया कि बहस रद्द कर दी गई क्योंकि पाकिस्तानी दल लंदन में मौजूद नहीं था।

दीपक ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने बहस से भागकर अपनी जीत दिखाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम लंदन में थी, लेकिन बहस में शामिल नहीं होना चाहती थी। दीपक ने चुनौती दी कि अगर पाकिस्तान तैयार है तो बहस के लिए सामने आए। उन्होंने पूरा मामला और कॉल लॉग भी साझा किए, जिससे पाकिस्तान के दावों का पर्दाफाश हुआ।

error: Content is protected !!