इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को हराकर जीता इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताब

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताभ अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए. वहीं, भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दे दी.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए ड्वेन स्मिथ ने 45 रनों की पारी खेली. जबकि लेंडल सिमंस ने 57 रनों का योगदान दिया. वहीं ब्रायन लारा और विलियम्स पर्किन्स 6-6 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के लिए शहबाज नदीम ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि विनय कुमार ने 3 विकेट हासिल किए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायुडू और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, लेकिन फिर सचिन 25 रन बनाकर आउट हो गए. रायुडू ने 50 गेंद में 74 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवरों में स्टुअर्ट बिन्नी के 9 गेंद में 16 रनों के योगदान से इंडिया मास्टर्स ने 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया.

error: Content is protected !!