भारत ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट से हटाया बैन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी. लेकिन अब दो महीने बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव कम होता नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल और पाक सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर से बैन हटा दिया है. इसके बाद कई पाक सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में अब विजिबल होने लगा है.

बता दें कि भारत द्वारा बैन हटाने के बाद से कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स दोबार दिखने लगे हैं. इनमें दानिश तैमूर,युमना जैदी और अहद रजा मीर के नाम शामिल हैं. हालांकि हानिया आमिर, माहिरा खान और फवाद खान जैसे बड़े नाम वाले पाक एक्टर्स के एकाउंट भारत में अभी भी ब्लॉक है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तानी आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों पर कायराना हमला किया था. आतंकियों लोगों को धर्म पूछकर मौत के घाट उतारा था. इस दौरान आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर थी. जिसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान और उसके द्वारा भेजे गए आतंकियों के खिलाफ गुस्सा था. इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 से अधिक आतंकिओं को मार गिराया था.

error: Content is protected !!