न्यूज़ फ्लिक्स भारत। सीरिया में छिड़े गृह युद्ध से वहां के हालात खराब होते जा रहे हैं. जिसके चलते भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि वे सीरिया की यात्रा करने से बचें और सीरिया में रह रहे लोगों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी गई है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार रात नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी है. इसके साथ ही मंत्रालय ने सीरिया में भारतीयों से जल्द से जल्द देश छोड़ने का आग्रह किया है. वहीं, विदेश मंत्रालय ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, “सीरिया में मौजूदा हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.” इसके साथ ही मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, “वर्तमान में सीरिया में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें.” एडवाइजरी में कहा गया है कि, “जो लोग ऐसा कर सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से जाने की सलाह दी जाती है और अन्य लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को काफी हद तक सीमित रखें.”
