न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने आज यानी मंगलवार को बांग्लादेश को 7 विकेट मात दे दी है. वहीं, टेस्ट मैच के पहले दिन 35 ओवर के मैच में बांग्लादेश ने 233 रन बनाए थे. भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. भारत ने पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल की थी. वहीं, बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 146 रन पर ही सिमट गई. इस तरह भारत को 95 रन का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य को भारत ने तीन गंवाकर हासिल कर लिया. वहीं, टेस्ट मैच का दूसरे और तीसरे दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया.
टीम इंडिया को 95 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. विराट कोहली 29 रन और ऋषभ पंत चार रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा 8 रन, शुभमन गिल 6 रन और यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर आउट हुए. विराट और यशस्वी के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट लिए, जबकि तैजुल इस्लाम को 1 विकेट मिला. यशस्वी ने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया.
