National Technology

बंगाल की खाड़ी में 2520 किमी का नो-फ्लाई जोन, DRDO करेगा मिसाइल का परीक्षण

भारत एक बार फिर अपनी रणनीतिक ताकत का प्रदर्शन करने जा रहा है। डीआरडीओ (DRDO) ने 17 से 20 दिसंबर 2025 के बीच बंगाल की खाड़ी में मिसाइल परीक्षण के लिए 2520 किलोमीटर तक का NOTAM (नोटिस टू एयरमेन/एयर मिशन) जारी किया है। इस दौरान तय क्षेत्र में न कोई विमान उड़ान भरेगा और न ही कोई जहाज आवाजाही करेगा। NOTAM रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। सुरक्षा कारणों से नागरिक विमानों और जहाजों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षण के दौरान संभावित मलबा गिरने की आशंका के चलते भारतीय वायुसेना और नौसेना पूरे क्षेत्र की निगरानी करेंगी।रिपोर्ट्स के अनुसार, यह परीक्षण K-4 पनडुब्बी से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) से जुड़ा हो सकता है। K-4 एक ठोस ईंधन वाली आधुनिक मिसाइल है, जो अग्नि मिसाइल श्रृंखला पर आधारित है और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मानी जाती है। इसका उद्देश्य भारत के परमाणु त्रिकोण के समुद्री हिस्से को मजबूत करना है।

error: Content is protected !!