टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया है. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने पांचवें दिन 7 विकेट से जीत दर्ज की. इससे पहले पहला टेस्ट अहमदाबाद में भारत ने पारी और 140 रन से जीता था.
दिल्ली टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 518/7 पर पारी घोषित की. यशस्वी जायसवाल ने 175 और शुभमन गिल ने नाबाद 129 रनों की शानदार पारियां खेलीं. साई सुदर्शन (87), नीतीश रेड्डी (43) और ध्रुव जुरेल (44) ने भी अहम योगदान दिया.
जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने 5 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. फॉलोऑन मिलने के बाद विंडीज ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी की. जॉन कैम्पबेल ने 115 और शाई होप ने 103 रन बनाए. अंतिम विकेट के लिए जस्टिन ग्रीव्स (50) और जेडन सील्स (32) के बीच 79 रन की साझेदारी हुई, जिससे टीम 390 तक पहुंची और भारत को 121 रन का लक्ष्य मिला.
पांचवें दिन भारत को जीत के लिए सिर्फ 58 रन चाहिए थे. सुदर्शन (39) और शुभमन गिल (13) सस्ते में आउट हुए, लेकिन केएल राहुल ने 108 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. यह भारत की शुभमन गिल की कप्तानी में पहली घरेलू टेस्ट सीरीज जीत है और सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया गया है.


