National World

आतंकवाद के खिलाफ भारत और अमेरिका साथ-साथ हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका के दौरे पर हैं. वीरवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई. जिसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका साथ-साथ हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, मैं राष्ट्रपति ट्रंप का का आभारी हूं कि उन्होंने 2008 में भारत में नरसंहार करने वाले अपराधी को अब भारत के हवाले करने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि भारत की अदालतें उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगी.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया. पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है और उसे जीवंत बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जिस उत्साह से उनके पहले कार्यकाल के दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, वही उत्साह, वही ऊर्जा मैंने आज भी महसूस किया है.

error: Content is protected !!