Sports

Ind vs SA: तीसरे टी20 में बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया!

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। दूसरे मैच में भारत को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिससे तीसरे मैच की महत्वता और बढ़ गई है। यह मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा और टीम मैनेजमेंट बड़े बदलाव के साथ प्लेइंग 11 तय कर सकती है।

पहला बदलाव बल्लेबाजी में हो सकता है। खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। गिल ने पिछले 14 मैचों में एक भी फिफ्टी नहीं बनाई और दूसरे टी20 में भी वह फ्लॉप रहे। वहीं, संजू को ओपनिंग या मिडिल ऑर्डर में वापसी का मौका मिल सकता है।

दूसरा बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है। अर्शदीप सिंह की अनुशासनहीन गेंदबाजी के बाद उन्हें बाहर करके हर्षित राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है। धर्मशाला की तेज़ और उछाल भरी पिच पर राणा की रफ्तार और हार्ड लेंथ गेंदबाजी प्रभावी साबित हो सकती है।

संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।

error: Content is protected !!