IND vs PAK सुपर-4: पिच और मौसम रिपोर्ट के साथ संभावित प्लेइंग इलेवन

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मुकाबला होने जा रहा है, इस बार सुपर-4 राउंड में. लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से मात दी थी. अब मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जहां पिच और टॉस की भूमिका निर्णायक हो सकती है. दुबई की पिच आमतौर पर थोड़ी धीमी रही है, लेकिन यहां अबु धाबी की तुलना में बेहतर स्कोर बनते हैं। शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को सेट होने की जरूरत होती है, खासतौर पर मिडिल ओवर्स में. स्पिन गेंदबाज़ यहां अहम भूमिका निभा सकते हैं.

बता दें कि अब तक इस टूर्नामेंट में दुबई में खेले गए 6 मैचों में से 4 बार पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. खास बात यह है कि भारत-पाकिस्तान के पिछले सभी मैचों में भी चेज़ करने वाली टीम ही विजेता रही है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना फायदेमंद रहेगा. मौसम की बात करें तो दुबई में इस मुकाबले के दौरान तापमान 35–36°C के आसपास रहेगा. रात के समय ओस गिरने की संभावना है, जिससे गेंदबाज़ों को दूसरी पारी में दिक्कत हो सकती है और रन बचाना चुनौतीपूर्ण होगा.

भारत की संभावित टीम:

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.

पाकिस्तान की संभावित टीम:

साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, हारिस रऊफ.

error: Content is protected !!