IND vs ENG: लीड्स में शतक लगाने वाले पहले ओपनर बने यशस्वी जायसवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज हो गया है. पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ इतिहास रचा है. उनकी इस पारी ने न केवल भारत को मजबूत शुरुआत दी, बल्कि इंग्लैंड दौरे पर उनकी अहम भूमिका को भी बताया.

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले के मैदान पर 23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने काफी सहजता के साथ बल्लेबाज़ी की. उन्होंने मात्र 144 गेंदों में शतक ठोकते हुए ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम को दबाव से निकालकर एक आक्रामक लय भी दी. यह पारी ना केवल उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है बल्कि यह भी साफ करती है कि टीम इंडिया की नई पीढ़ी बड़े मंच पर बिना झिझक के खेल रही है.

यशस्वी जायसवाल ने इस शतक के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह लीड्स के मैदान पर शतक लगाने वाले भारत के पहले ओपनर बने हैं. इससे पहले कोई भी भारतीय ओपनर ये कारनामा नहीं कर सका था. यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का ये सिर्फ 20वां मैच ही है और वह अभी तक 5 शतक लगा चुके हैं. इनमें से 3 शतक उन्होंने भारत के बाहर लगाए हैं.

error: Content is protected !!