भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई को खेला जाना है. पहले टेस्ट मैच में जीत दर्द करने के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन में यहा मुकाबला खएला जाना है.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक बार फिर रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. दाएं हाथ के पेसर की चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है. वह भारत के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं.
इंग्लैंड का अपडेटेड स्क्वॉड
बेन स्टोक्स, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर.
