IND vs ENG: ओवल टेस्ट में भारत को पहला झटका, यशस्वी जायवाल हुए आउट

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी औऱ निर्णायक पांचवां टेस्ट मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. इस मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं, टीम इंडिया ने 10 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है. यशस्वी जायसवाल 9 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जायलवाल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन बल्लेबाजी करने के लिए मैजान में उतरे हैं.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

ऑली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जैकब बैथेल, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ऑर्टन, जोश टंग.

error: Content is protected !!